उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: व्यापार मंडल ने रेलवे पुलिस को दिया कोरोना योद्धा सम्मान

यूपी के अमेठी जिले में रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कोरोना योद्दाओं को अमेठी व्यापार मंडल ने सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें लॉकडाउन के दौरान की गई उनकी सेवाओं के लिए दिया गया.

etv bharat
रेलवे पुलिस को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 17, 2020, 10:59 PM IST

अमेठी: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनो से गैर राज्यों से प्रवासी मजदूरों को लाया गया था. इसी क्रम में जिले के अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले प्रवासियों के लिेए भी व्यवस्थाए की गई थीं. यहां पहुंच रहे लोगों के भोजन-पानी और अन्य सुविधाओं के लिए अमेठी के आरपीएफ चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी बड़ी ही मुस्तैदी से जुटे थे. उनके इसी सेवा भाव और साहस के लिए शुक्रवार को अमेठी व्यापार मंडल ने इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

कोरोना काल में जब लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे, उस समय अमेठी में रेलवे पुलिस ने 52,000 प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन से सुरक्षित निकालकर अमेठी प्रशासन को सौंपा. यही नहीं यहां पर पहुंचे सभी प्रवासी मजदूरों तक भोजन,पानी इत्यादि पहुंचाने में भी रेलवे पुलिस के इन कोरोना वारियर्स ने अपनी महती भूमिका निभाई, जिसको दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की अमेठी इकाई ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी आरपीएफ के पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्दा सम्मान पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था.

तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल को पूर्ण सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह और उनकी टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details