उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीते दिनों हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. रक्षाबंधन में पति के साथ जा रही महिला से लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस ने किया लूट का खुलासा.

By

Published : Aug 7, 2020, 6:20 PM IST

अमेठी:जिले के थाना मोहनगंज में रक्षाबंधन वाले दिन अपने पति के साथ जा रही महिला से लूट की वारदात हुई थी. आरोपी दंपति से मंगलसूत्र और पैसा छीनकर फरार हो गए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दंपति से हुई थी लूट
थाना मोहनगंज में रक्षाबंधन की शाम को लक्ष्मी सिंह पत्नी रणविजय सिंह निवासी पूरे सुबेदार, सेमरौता थाना शिवरनगंज ने लूट की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था. पीड़िता ने बताया कि मैं अपने पति रणविजय सिंह के साथ बाइक से ग्राम छीछा से राखी बांधकर रात 9 बजे अपने ससुराल पूरे सुबेदार से मरौता आ रही थी तभी हमारे साथ लूट की घटना हुई. तीन लोगों ने अलाई पुर से हमारे पीछे बाइक लगा दी और कोटवा के पहले खडंजा के पास हमारी बाइक रोककर लूटपाट की.

पीड़ित महिला ने दी जानकारी
पीड़ित महिला ने बताया कि पिस्टल और चाकू लेकर उतरे तीनों आरोपियों ने पति को मारना पीटना शुरू कर दिया और पैसा, सोना-चांदी मांगने लगे. पीड़िता ने मंगलसूत्र और चैन देने से मना किया तो चाकू से वार कर दिया. पीड़िता की चैन, मंगलसूत्र और पच्चीस सौ रुपये छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए. जिस संबंध में थाना मोहनगंज में धारा 325/20, 394, 506, 323 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही थी.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए आरोपी अलीरजा उर्फ टेढ़े के कब्जे से 1 चाकू, लूट के 1000 रुपये, दूसरे आरोपी के कब्जे से 1 चाकू और लूट का मंगलसूत्र बरामद किया है. वहीं तीसरे आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस 315 बोर और लूट के 1000 रुपये बरामद किया गया है.

थाना मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सवार 3 आरोपी अली रजा उर्फ टेढ़े पुत्र फैज मोहम्मद, शनि सिंह पुत्र भारत सिंह, शिवमूरत सिंह उर्फ नानबाबू पुत्र गंगाबक्श सिंह निवासीगण ग्राम देवतरा थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली को भदमर नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details