अमेठी: यूपी के सरकारी अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार किया. बीते शनिवार को अमेठी में कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर जगदीशपुर कोतवाली में आप विधायक के खिलाफ धारा 505 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो चुकी है. शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से ही आप कार्यकर्तओं की गाड़ियों का काफिला पुलिस के पीछे लगा है. बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.
धारा 505