उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी दो जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें अमेठी के लोगों की क्या है राय

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा. वह पिछले पंद्रह साल से अमेठी के सांसद है. वहीं अब राहुल गांधी जब दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं तब ऐसे में अमेठी की जनता से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत... आइये जाने क्या है पूरा मामला..

राहुल गांधी के दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

By

Published : Mar 31, 2019, 3:00 PM IST

अमेठी :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसका एलान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने किया. एंटनी ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. इसी मांग के बाद से राहुल ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और अब वह अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा. वह पिछले पंद्रह साल से अमेठी के सांसद है. राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने पर अमेठी की जनता से ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी.

राहुल गांधी के दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं, देखें वीडियो

राहुल गांधी दोनों जगह से जीतेंगे

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ० संतोष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं, तो राहुल गांधी को दो जगह से चुनाव लड़ने में क्या दिक्कत है. बबलू ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में काम किया है और उनकी इच्छा है दो जगह से चुनाव लड़ने की तो इसे कोई रोक नही सकता. राहुल गांधी दोनों जगह से चुनाव जीतेंगे और अमेठी में बम्पर वोटों से एक बार फिर विजयी होंगे.

हारने के डर से दूसरी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल

दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के सांसद है और स्मृति ईरानी की सक्रिय राजनीति की वजह से और उनके बराबर जनपद में आने से उन्हें लग रहा है कि अमेठी से हार जाऊंगा, इसलिए वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे है.

इशू ने कहा कि राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ रहे है और इन दो जगहों से चुनाव लड़ने से लग रहा है कि राहुल गांधी के मन मे स्मृति ईरानी का भय है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के सक्रिय राजनीति की वजह से राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ रहे है और अपनी एक सीट सुरक्षित रखना चाहते हैं.

कब होगा अमेठी का विकास
अभिषेक ने बताया कि लोगों को विकास चाहिए मगर अमेठी के विकास की बात की जाए तो राजीव गांधी के जाने के बाद किसी भी पार्टी नें कोई विकास नही किया. बिजली, पानी, सड़क तीनों बेसिक मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सरकारें विफल रही है. इस बार ऐसी पार्टी जीतकर आए, जो कि अमेठी का विकास कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details