अमेठी :बीजेपी और सपा के विवाद में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. सपा विधायक द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के पति की थाने के अंदर पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है. सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए प्रशासन पर हमला करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है. क्या थाने के अंदर आकर विधायक को मां बहन की गाली देना ठीक है. क्या बीजेपी एमएलए को कोई मां बहन की गाली देगा तो वो चुप बैठेंगे.
बता दें, समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ कर तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की थाने के अंदर पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी सपा विधायक के साथ खड़ी हो गई है. संजय सिंह ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला किया है. आप सांसद ने तंज कसते हुए लिखा है कि पहले भाजपाइयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा. उन पर एफआईआऱ के लिए विधायक थाने में बैठे थे. बीजेपी नेता की हिम्मत देखिए थाने में आकर विधायक को गाली दी. आप सांसद ने सवाल करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन क्या थाने में एक विधायक को मां-बहन की गाली देना ठीक है? आगे उन्होंने लिखा कि क्या किसी बीजेपी एमएलए को कोई मां-बहन की गाली देगा तो वो चुप रहेगा?