उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी को मिल सकता है राजधानी का तोहफा, सांसद स्मृति ने रेलमंत्री को लिखा पत्र - स्मृति ईरानी रेल मंत्री पत्र

सांसद स्मृति ईरानी (MP Smriti Irani) ने रेलमंत्री को पत्र लिख अमेठी में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के ठहराव की मांग की है. सांसद ने पत्र में अमेठी के लोगों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेन के ठहराव की बात कही है. चर्चा है कि स्मृति की मांग पूरी हो सकती है. यह अमेठी के लिए एक तोहफा (gift for amethi) होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:50 PM IST

अमेठी:जिले के लोगों को जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है. राजधानी के गौरीगंज स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. जिला मुख्यालय पर ट्रेन का ठहराव होने से देश और प्रदेश की राजधानी जाना अमेठी के लोगों के लिए आसान हो जाएगा.

रेलमंत्री को लिखा गया स्मृति ईरानी का पत्र.

अमेठी के साथ आसपास के इलाके के लोगों को भी लाभ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विगत 25 अक्टूबर को रेलमंत्री को पत्र लिख कर राजधानी एक्सप्रेस के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. स्मृति ने अमेठीवासियों के असुविधा का जिक्र करते हुए राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई है. ट्रेन संख्या 20503 और 20504 का ठहराव होने से अमेठी सहित आसपास के लोगों को भी सुविधा होगी. केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव करवाने के लिए पत्र लिखा है. राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. जिसका लाभ सभी को मिलेगा.

गौरीगंज से गुजरती है ट्रेन :राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाती है. ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़ से 19:55 बजे चलकर सुबह 3.53 बजे गौरीगंज क्रॉस करके 13:48 बजे दिल्ली पहुंचती है. यह ट्रेन लगभग 8.40 घंटे में दिल्ली पहुंचाती है. वहीं 20504 ट्रेन 11:25 बजे दिल्ली चलकर 20:28 बजे गौरीगंज होते हुए डिब्रूगढ़ जाती है. अभी इस ट्रेन का ठहराव अमेठी में नहीं है. वाराणसी के बाद सीधे यह ट्रेन लखनऊ ही रुकती है. ट्रेन का ठहराव होने से लोगों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : देवी मंदिरों और महापुरुषों के नाम पर होंगे इन स्टेशनों के नाम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की पहल

यह भी पढ़ें : स्टेशनों के नाम बदलने वाले स्मृति ईरानी के लेटर पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details