अमेठी:जिले के लोगों को जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है. राजधानी के गौरीगंज स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. जिला मुख्यालय पर ट्रेन का ठहराव होने से देश और प्रदेश की राजधानी जाना अमेठी के लोगों के लिए आसान हो जाएगा.
अमेठी के साथ आसपास के इलाके के लोगों को भी लाभ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विगत 25 अक्टूबर को रेलमंत्री को पत्र लिख कर राजधानी एक्सप्रेस के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. स्मृति ने अमेठीवासियों के असुविधा का जिक्र करते हुए राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई है. ट्रेन संख्या 20503 और 20504 का ठहराव होने से अमेठी सहित आसपास के लोगों को भी सुविधा होगी. केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव करवाने के लिए पत्र लिखा है. राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. जिसका लाभ सभी को मिलेगा.