अमेठीःयूपी के अमेठी में स्वास्थ सेवाएं धड़ाम हो गई हैं. यहां इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इलाज की बात तो दूर, इन्हें स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हो रहा है. तीमारदार गंभीर हालत में मरीज को अपनी गोद में लेकर जा रहा है. डॉक्टर, वार्ड बॉय, स्वीपर, स्टाफ नर्स मौके पर कोई भी मौजूद नहीं है. महज एक फार्मासिस्ट के भरोसे ही पूरा अस्पताल चल रहा है.
जिले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो में गुरुवार को हसरमपुर निवासी सनी मिश्र इलाज के लिए पहुंचे थे. अस्पताल में फार्मासिस्ट के अतिरिक्त कोई मौजूद नहीं था. वार्ड बॉय और स्वीपर भी मौके पर नही मिले. यहां तक कि उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पहुंचे मरीज के लिए स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हुआ. उनके घर वाले अस्पताल में गोद में लेकर मरीज को लेकर दौड़ रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.