उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: होली में रासायनिक रंगों से बचने की डॉक्टर ने दी सलाह - up news

होली पर रंगों का चलन बहुत आम है. रंगों के बिना होली बेरंग हो जाएगी, लेकिन रंग अगर रासायनिक हैं तो ये रंग में भंग डालने का काम करते हैं. ये रंग त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक रासायनिक रंगों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

होली में रंगों के इस्तेमाल पर क्या है डॉक्टर की राय

By

Published : Mar 20, 2019, 8:13 PM IST

अमेठी:होली पर इस्तेमाल होने वाले रंगों में मौजूद केमिकल कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं को जन्म देते हैं. साथ ही गर्भवती महिलाओं पर भी इन रंगों का बुरा असर पड़ता है. इसके चलते उनके पेट में पल रहे बच्चे पर भी प्रभाव पड़ता है.

होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए अमेठी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने होली के त्योहार में केमिकल युक्त रंगों के बजाय हर्बल रंगों का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखने और ज्यादा तली-भुनी चीजों से परहेज करने का सुझाव दिया.

होली में रासायनिक रंगों से बचने की डॉक्टर ने दी सलाह.
डॉ. सौरभ सिंह ने कहा कि केमिकल रंगों का प्रयोग बिल्कुल न करें. होली खेलने के लिए फूलों से बने हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि अधिक केमिकल वाले रंगों का प्रयोग करने से हमारे शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं. इसके चलते सांस लेने में दिक्कत आती है. इसे अस्थमा कहते हैं. कुछ लोगों को रंगों से ब्लड-प्रेशर और दिल की धड़कनें बढ़ने जैसी समस्याएं हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जो शरीर में प्रो-एग्रो जिन को एक्टिवेट कर देते हैं. अगर यह जिन एक्टिवेट हो गया तो कैंसर का कारण बन सकता है. कभी-कभी यह स्किन कैंसर को भी दावत देता है. होली के रंगों से आंखों को भी बचाना चाहिए, क्योंकि अगर रंग आंखों की रेटिना में पड़ गया तो काफी दिक्कत आती है.


गर्भवती महिलाएं न करें रंगों का इस्तेमाल

गर्भवती महिलाओं को होली के त्योहार पर अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्हें ज्यादा मिठाई और तली-भुनी चीजें नहीं खानी चाहिए. अगर वो ज्यादा तली-भुनी चीजें खाएंगी तो इससे तनाव पैदा होता है. इसके चलते गर्भवती महिलाओं को दर्द की शिकायत भी हो सकती है. साथ ही बच्चे को भी दिक्कत आ सकती है. गर्भवती महिलाओं को रंगों से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details