उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में गुंडा एक्ट के सात अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर - अमेठी ताजा खबर

अमेठी जिला मजिस्ट्रेट ने सात अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है.

ETV BHARAT
अमेठी में गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत सात अभियुक्त जिला बदर किए गए

By

Published : Jul 16, 2022, 8:27 PM IST

अमेठीः जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत शनिवार को जनपद के सात अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है. वहीं, अन्य अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

जिला मजिस्ट्रेट ने राकेश कुमार मिश्र ने बताया किविकास सिंह निवासी ग्राम शिवगढ़ जलालपुर थाना अमेठी, रोहित कसौंधन निवासी ग्राम रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, गुलफान निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, शमीम उर्फ शन्नू निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, बृजेश कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर, राजेश कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर और शिवनायक सिंह निवासी ग्राम गुडूर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को छह माह के लिए जिला बदर किया है.


यह भी पढ़ें-भतीजे की फिरी चाची पर बुरी नजर, विरोध करने पर किया ये..


उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्वों एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details