उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा अमेठी बाईपास का निर्माण, नाम होगा एनएच-931 - rahul gandhi

अमेठी बाईपास एनएच-931 के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सांसद स्मृति ईरानी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बाईपास को जल्द ही बनवाने का अनुरोध किया है.

अमेठी बाईपास जाना जायेगा एनएच-931 के नाम से

By

Published : Jun 4, 2019, 4:20 PM IST

अमेठी:सालों से बदहाली की मार झेल रहा अमेठी बाईपास के दिन अब बहुरने वाले हैं. बीते दो चुनावों से जिले के लिए राजनीतिक मुद्दा बना यह बाईपास अब अपने अंजाम पर पहुंचने वाला है. इसके निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है. निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा. अमेठी बाईपास को एनएच-931 के नाम से जाना जाएगा.

अमेठी बाईपास जाना जायेगा एनएच-931 के नाम से

बाईपास का शिलान्यास सात मार्च को हो चुका है. अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अमेठी के बाईपास के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का अनुरोध किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त देने के बाद पहली बार स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद बनी हैं. अमेठी मुंशीगंज मार्ग से अमेठी प्रतापगढ़ को जोड़ने वाला जर्जर अमेठी बाईपास लोगों के लिए एक नासूर बना हुआ था. अमेठी बाईपास को एनएच-931 घोषित कर इसके निर्माण के लिए 88.54 करोड़ की लागत का बजट पास कर दिया गया था.

अमेठी बाईपास का नाम होगा NH-931:

  • अमेठी बाईपास 6.346 किलोमीटर लम्बा है.
  • अमेठी-मुंशीगंज मार्ग से प्रतापगढ़ को जोड़ने वाली सड़क तक बाईपास बनाया गया था.
  • कुछ सालों से यह बाईपास क्षतिग्रस्त हो गया था.
  • जून माह से निर्माण कार्य शुरू होगा.
  • स्मृति ईरानी ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर अमेठी बाईपास के निर्माण के लिए अनुरोध किया था.
  • जून माह में बाईपास का काम शुरू कराने का आश्वासन दिया है.


अमेठी बाईपास बहुत दिनों से जनता और अमेठी विधानसभा के लोगों की डिमांड थी कि बाईपास को बनाया जाये. उन्होंनें कहा कि स्मृति ईरानी ने बाईपास निर्माण के लिए चुनाव से पहले भी प्रयास किया था. बाईपास का बजट पास हो गया है. लेकिन बीच मे चुनाव आ जाने के कारण बाईपास का काम रह गया था. बाईपास निर्माण में तेजी लानें के लिए स्मृति ईरानी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बाईपास को जल्द ही बनवाने का अनुरोध किया है.

गोविन्द सिंह ,भाजपा मीडिया प्रवक्ता,अमेठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details