अमेठी: सरकार की ओर से लगातार देश की जनता को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोग इसका पालन भी कर रहे हैं.
वहीं कई जगह देखा जा रहा है कि लोग इसको लेकर अभी भी संजीदा नहीं हैं. गुरुवार को शब-ए-बारात का त्योहार है और ऐसे में कहीं कोई चूक न हो. इसके लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जायस कस्बे का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि शब-ए-बारात के त्योहार के दौरान प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही इबादत करें. जनपद में हर जगह पुलिस मुस्तैद है और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.
जिलाधिकारी अरुण कुमार और एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जायस कस्बे का निरीक्षण किया और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. धर्मगुरुओं व मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार लोगों को यह समझाया जा रहा है कि जो भी आपके धार्मिक कार्यक्रम हैं, उसको अपने-अपने घरों तक ही सीमित रखें.
बाहर न निकलें क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा अभी तक बना हुआ है. अमेठी में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है और इसी को हमें आगे भी बरकरार रखना होगा.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395