अमेठी: कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. अमेठी के पड़ोसी जिलों में कोरोना के संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार को पड़ोसी जनपद रायबरेली में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से अमेठी में प्रशासन सख्त हो गया है.
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने प्रतापगढ़, सुलतानपुर और रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या मिलने पर जनपद की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे- चिकित्सा, वाहन, आवश्यक वस्तु, खाद्य सामग्री, कृषि संबंधी, कोरियर, ई-कॉमर्स, तेल एवं प्राकृतिक गैस, मालवाहक, मीडिया, सुरक्षा सेवा संबंधी को छोड़कर शेष सभी वाहनों को इन सीमावर्ती जनपदों में आने-जाने के लिए जिलाधिकारी की विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी.