उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती रैली 19 दिसंबर से, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वालों को मिलेगा मौका - online common entrance exam

अमेठी में 19 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally in Amethi) का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती रैली में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Online Common Entrance Exam) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:39 PM IST

भारतीय सेना के कर्नल एसके मोर ने दी जानकारी

अमेठी:जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. आगमी 19 दिसंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली 29 दिसंबर तक चलेगी. रैली में प्रति दिन लगभग एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. यूपी के 13 जिलों के अभ्यर्थियों को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेडों में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है.

भारतीय सेना के कर्नल एसके मोर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा है. रैली में लगभग प्रतिदिन एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती रैली में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभयर्थियों को ही मौका दिया जाएगा.

यह भर्ती रैली कक्षा आठ और कक्षा दस पास युवावाओं के लिए अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

इसे भी पढ़े-अग्निवीर भर्ती 2023 : पिता ट्रक ड्राइवर, मां किसान बेटे सेना में शामिल होकर बढ़ाएंगे देश की शान

कर्नल एसके मोर ने कहा कि सेना भर्ती रैली पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें और दलालों का शिकार ना बनें. किसी अनुचित साधन का सहारा ना लें. अभ्यर्थी भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज साथ जरूर लेकर आएं. अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर जिला अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम में सेना भर्ती रैली को लेकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

जनपद में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. इलामरान जी ने अंबेडकर स्टेडियम का निरीक्षण किया. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-Agniveer Recruitment, फर्रुखाबाद में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में युवाओं ने लगाई दौड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details