उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमले में घायल युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2022, 10:48 PM IST

अमेठी में एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. शनिवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
अमेठी

अमेठी:पुरानी रंजिश को लेकर युवक के ऊपर हुए हमले में परिजनों ने शव को सुल्तानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रख कर प्रदर्शन किया. गुरूवार को एक युवक के ऊपर कई लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह(Minister of State Mayankeshwar Sharan Singh) और अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों की मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया.

जिले के मुंशी गंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर गांव निवासी विकास वर्मा पर कई लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. यह हमला युवक के ऊपर तब हुआ जब वह नाई की दुकान पर सेविंग करवा रहा था. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आनन- फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल में युवक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर(Lucknow Trauma Center) रेफर किया था. जहां युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर रायबरेली सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम(Rae Bareli Sultanpur National State Road Jam) कर दिया.जिसकी सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक वा तिलोई विधायक एवम राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सिंह मौके पर पहुंचे।परिजनों को आश्वासन देकर प्रदर्शन शांत कराया.

यह भी पढे़ं:मथुरा में युवक की हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट


अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि कल शाम विकास वर्मा के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. युवक के घरवालों की तहरीर पर मुंशी गंज थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इलाज के लिए घायल युवक को अस्पताल भेजा गया था. जहां युवक की मृत्यु हो गई. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.दो लोगों को हिरासत लिया गया है.

यह भी पढे़ं:अपनी हत्या का स्वांग रचने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रमोहन शर्मा की जमानत मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details