अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani in Amethi) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने अपने निर्माणाधीन आवास पर मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने वहां की जनता से मुलाकात की और उनके समस्या को सुना. इस दौरान एक अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी (Amethi District Magistrate) पर सपा विधायक के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने मंत्री से डीएम को तत्काल हटाने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला रविवार को अमेठी के भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इसके बाद वे अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंची और वहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम के बाद वे आम लोगों से मिली और उनकी समस्या को सुना. इस दौरान एक अधिवक्ता ने अमेठी जिलाधिकारी की शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंचा.