उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: जिला प्रबंधक पीसीएफ सहित तीन कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि - pcf office

अमेठी में सोमवार को डीएम ने जिला प्रबंधक पीसीएफ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित रहे जिला प्रबंधक पीसीएफ सहित दो अन्य स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. अभिलेख न दिखाने पर लेखाकार को निलंबित करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते डीएम अरुण कुमार.
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते डीएम अरुण कुमार.

By

Published : Sep 1, 2020, 11:05 AM IST

अमेठी:डीएम अरुण कुमार ने सोमवार को जिला प्रबंधक पीसीएफ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सौरभ यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के साथ ही दिव्यांश श्रीवास्तव सहायक गणक व रमेश कुमार लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए.

औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अरुण कुमार ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने लेखाकार अतुल तिवारी से अभिलेख दिखाने को कहा. लेखाकार द्वारा कोई भी अभिलेख ना दिखाए जाने पर उन्होंने लेखाकार अतुल तिवारी के निलंबन के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए.

डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से नहीं पाया गया. अलमारी की कुंडी टूटी पाई गई तथा अलमारी में जो दस्तावेज रखे गए थे वह भी सही ढंग से नहीं पाए गए. साथ ही कमरे में पुराने दस्तावेज बिखरे पड़े मिले. धान खरीद एवं गेहूं खरीद का विवरण भी लेखाकार द्वारा नहीं दिखाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

amethi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details