उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: ताजियों पर नजर रखेगा ड्रोन कैमरा - अमेठी समाचार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्रशासन मोहर्रम को लेकर सख्त नजर आ रहा है. मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. वही एडीएम सीईओ की अगुवाई में ड्रोन कैमरे की निगरानी में ताजिया के रूट का निरीक्षण किया गया.

प्रशासन ने किया रुट का निरीक्षण

By

Published : Sep 9, 2019, 12:45 PM IST

अमेठी :मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. जिले में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही चार स्थानों पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है. इस दौरान एडीएम ने संबंधित व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ताजियों पर नजर रखेगा ड्रोन कैमरा.

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी -

  • मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार है.
  • मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
  • निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करायी गयी है.
  • इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है.
  • अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के साथ नगर में ताजिया के रूट का निरीक्षण किया.
  • शहर के गंगागंज मोहल्ले के चांदनी चौक से ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया.

इसे भी पढ़ें -गोरखपुर: अदबो एहतराम के साथ निकाला गया 8वीं मोहर्रम का जुलूस

जिले में कुल 976 ताजिया रखे गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया है. जिले के सभी स्थानों पर जिलास्तरीय अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. अमेठी, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, इन्हौना, जायस में जो अतिसंवेदनशील गांव है. वहा पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
- प्रभुनाथ, मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details