अमेठी :मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. जिले में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही चार स्थानों पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है. इस दौरान एडीएम ने संबंधित व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी -
- मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार है.
- मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
- निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करायी गयी है.
- इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है.
- अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के साथ नगर में ताजिया के रूट का निरीक्षण किया.
- शहर के गंगागंज मोहल्ले के चांदनी चौक से ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया.