उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी पीयूष मोर्डिया बोले- बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में होगी सख्त कार्रवाई - यूपी निकाय चुनाव

गुरुवार को निकाय चुनाव की वोटिंग को लेकर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने जिले में पहुंचकर इंतजामों को परखा. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

एडीजी पीयूष मोर्डिया गुरुवार को अमेठी पहुंचे.
एडीजी पीयूष मोर्डिया गुरुवार को अमेठी पहुंचे.

By

Published : May 11, 2023, 5:26 PM IST

एडीजी पीयूष मोर्डिया गुरुवार को अमेठी पहुंचे.

अमेठी :निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को जिले में मतदान हो रहा है. एडीजी पीयूष मोर्डिया ने शहर में मतदान के इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. कोतवाली के अंदर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में कहा कि आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोग किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में न लें.

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि निष्पक्ष और सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं. आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारा जोर इस बात पर है कि किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न हो. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में किसी भी तरीके से कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने गौरीगंज कोतवाली में सपा विधायक द्वारा बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जा रहे हैं. जहां कहीं भी एक या दो घटनाएं ऐसी आती हैं तो तत्काल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

एडीजी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि गौरीगंज में जो अप्रत्याशित घटना घटित हुई है. उस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है. हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करे. उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से भी अपील करना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करे. चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि गौरीगंज नगर पालिका प्रत्याशी के पति और गौरीगंज से सपा विधायक के बीच कई दिनों से विवाद चला रहा था. आरोप-प्रत्यारोप के बीच बुधवार की दोपहर में सपा विधायक ने थाने के अंदर बीजेपी प्रत्याशी के पति की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें :अमेठी के सपा विधायक राकेश सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details