अमेठी :निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को जिले में मतदान हो रहा है. एडीजी पीयूष मोर्डिया ने शहर में मतदान के इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. कोतवाली के अंदर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में कहा कि आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोग किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में न लें.
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि निष्पक्ष और सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं. आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारा जोर इस बात पर है कि किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न हो. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में किसी भी तरीके से कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने गौरीगंज कोतवाली में सपा विधायक द्वारा बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जा रहे हैं. जहां कहीं भी एक या दो घटनाएं ऐसी आती हैं तो तत्काल पुलिस कार्रवाई कर रही है.