लखनऊः प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को अमेठी के जिला अधिकारी प्रशांत शर्मा को हटा दिया है. प्रशांत शर्मा को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. इनके स्थान पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को भेजा गया है. अब अरुण कुमार अमेठी के जिलाधिकारी होंगे. वहीं मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
योगी सरकार ने सूबे के तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी. पिछले दिनों अमेठी में हुई एक हत्या के बाद पीड़ित पक्ष जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. जिलाधिकारी और परिजनों के बीच बातचीत हो रही थी, जो नोकझोंक में तब्दील हो गई.
मृतक के परिजनों से अभद्रता पर हटाए गए अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा - प्रतीक्षा सूची में डाले गए प्रशांत शर्मा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को अमेठी के जिला अधिकारी प्रशांत शर्मा को हटा दिया है. प्रशांत शर्मा को जिलाधिकारी पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
जिलाधिकारी और परिजनों के बीच नोकझोंक.
जिलाधिकारी पीड़ित पक्ष को धक्का देते हुए एक वीडियो में नजर आ रहे थे, जो खूब वायरल हुआ. इसको लेकर उनकी संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के अधिकारियों को हर दिन जन समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के निर्देश दे रहे हैं. जिला अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को उनके कार्यालय में बैठकर आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Nov 14, 2019, 12:58 PM IST