अमेठी/सुलतानपुर: जिले में 5 अक्टूबर को एक बैंक कर्मचारी से 26 लाख रुपये की लूट हुई थी. बैंक लूट के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई, जिसका आरोप मृतक के परिजनों ने अमेठी पुलिस पर लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अमेठी जिले की एसओजी और पीपरपुर थाने की पुलिस ने युवक को घर से गिरफ्तार किया और उसको इतना टॉर्चर किया कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी देती पुलिस अधीक्षक. परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप
मृतक सत्य प्रकाश शुक्ला के भाई का आरोप है कि विगत दिनों अमेठी में एक बैंक कर्मचारी से 26 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें उनके भाई को पकड़ने के लिए अमेठी जिले के पीपरपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने देर रात प्रतापगढ़ जिले के अंतू स्थित उनके घर पर छापा मारा. पुलिस उनके भाई सत्य प्रकाश शुक्ला को पीपरपुर थाने में बंद कर दिया. आरोप है कि पुलिस छोड़ने की एवज में पैसों की मांग कर रही थी, जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो पुलिस उनके भाई को टार्चर करने लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. पुलिस ने पहले उनके भाई को गम्भीर हालत में भादर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज करवाया, लेकिन हालत गंभीर होते देख वहां के डॉक्टरों ने सुलतानपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अमेठी पुलिस व क्राइम ब्रांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज. 2008 मे गोमतीनगर थाने में चार्जशीट दर्ज
पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि 5 अक्टूबर को बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख की लूट हुई थी. उसी लूट का अनावरण में साजन शुक्ला का नाम प्रकाश में आया था. इनका एक साथी जाकिर अली उर्फ गुड्डू है. उनके साथ 2008 मे गोमतीनगर थाने से टवेरा वाहन की चोरी में चार्जशीट दर्ज हुई थी. इनके आपराधिक इतिहास और घटना में संलिप्तता को देखते हुए पुलिस घर पर गयी और पूछताछ के लिए थाने ले आई थी.
ये भी पढ़ें:-गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बस्ती, हिस्ट्रीशीटर को उसी के साथियों ने भूना