अमेठीःजिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात गौरीगंज-जगदीशपुर मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार मैजिक वाहन और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हाे गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हाे गई. इसके अलावा 2 लाेग घायल भी हाे गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल की हालत नाजुक हाेने पर उसे डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस के अनुसार, हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गौरीगंज रोड स्थित मऊ गांव के पास हुआ. बाइक सवार तीनों युवक बाराबंकी जिले के रहने वाले थे. वे शनिवार की देर रात प्रतापगढ़ से बाराबंकी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जगदीशपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 16 वर्षीय रितेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनुज और दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंःAccident In Bhagwat Katha: भागवत कथा पंडाल में घुसी कार, 8 माह के मासूम की मौत, 18 लोग घायल