उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Amethi: गौरीगंज-जगदीशपुर मार्ग पर मैजिक ने  बाइक में  मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल - road accident in amethi

अमेठी में एक तेज रफ्तार मैजिक और बाइक आमने-सामने से भिड़ गए (Road Accident In Amethi), जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल है. मैजिक चालक हादसे के बाद वाहन लेके फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Accident In Amethi
Accident In Amethi

By

Published : Feb 26, 2023, 10:46 AM IST

अमेठीःजिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात गौरीगंज-जगदीशपुर मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार मैजिक वाहन और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हाे गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हाे गई. इसके अलावा 2 लाेग घायल भी हाे गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल की हालत नाजुक हाेने पर उसे डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस के अनुसार, हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गौरीगंज रोड स्थित मऊ गांव के पास हुआ. बाइक सवार तीनों युवक बाराबंकी जिले के रहने वाले थे. वे शनिवार की देर रात प्रतापगढ़ से बाराबंकी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जगदीशपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 16 वर्षीय रितेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनुज और दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःAccident In Bhagwat Katha: भागवत कथा पंडाल में घुसी कार, 8 माह के मासूम की मौत, 18 लोग घायल

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. अनुज की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जबकि दिव्यांश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मैजिक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.व

हीं, एसएचओ गौरीगंज अखंड देव मिश्र ने बताया कि....

घटना की सूचना परिजनों को दी गई थी. मृतक के परिजन मौके पर आ गए हैं. शव काे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले में जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःaccident in shravasti: हादसे में पिता की मौत, बेटा और भतीजा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details