अमेठी:पुलिस अधीक्षक कार्यालय और गौरीगंज कोतवाली से कुछ ही दूरी पर चिक मंडी में भूत-प्रेत जैसी बात को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया. उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको खोज रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानें कैसे हुई घटना
- घटना के पीछे भूत-प्रेत की बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
- चिक मंडी पर दोनों युवकों की चिकेन और मटन की दुकान है.
- देर रात किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मार-पीट में बदल गई.
- वादी-प्रतिवादी दोनों रिश्तेदार हैं.
- दोनों का घर आमने-सामने है.
- चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.