अमेठी:जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
शुक्रवार से लापता अधेड़
घटना अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है. सत्थिन सीएचसी पर कार्यरत एएनएम विमला सिंह के पति व एलआईसी अभिकर्ता बृजभान सिंह बीते शुक्रवार की देर शाम से ही लापता थे. पुलिस ने बृजभान सिंह के बेटे सचिन की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस बीती शाम से ही अधेड़ की तलाश कर रही थी.