उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी : सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, कल से था लापता - युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार को सड़क किनारे से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. बता दें कि व्यक्ति बीते शुक्रवार से ही लापता था. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.

लापता का मिला शव
etv bharatv

By

Published : Jun 27, 2020, 3:36 PM IST

अमेठी:जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.

शुक्रवार से लापता अधेड़
घटना अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है. सत्थिन सीएचसी पर कार्यरत एएनएम विमला सिंह के पति व एलआईसी अभिकर्ता बृजभान सिंह बीते शुक्रवार की देर शाम से ही लापता थे. पुलिस ने बृजभान सिंह के बेटे सचिन की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस बीती शाम से ही अधेड़ की तलाश कर रही थी.

वहीं शनिवार सुबह सत्थिन गांव में सड़क के किनारे लहूलुहान स्थिति में पड़ा बृजभान का शव पाया गया. छज्जोपुर गांव के पास बृजभान की बाइक व हेलमेट को भी बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट की तहरीर पर एक अधेड़ की तलाश की जा रही थी. तभी शनिवार सुबह एक शव मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details