अमेठी :जिले में विदेश से वापस लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति एक सप्ताह पहले यूएई(UAE) से लौटा था. विदेश से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
यूएई(UAE) से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिले का निवासी 40 वर्षीय युवक शारजाह(UAE) में डॉक्टर है. 24 दिसंबर को अपने परिवार से मिलने अमेठी आया था.
नोडल अधिकारी डॉ. आर प्रसाद ने बताया कि एयरपोर्ट पर हुई टेस्टिंग में विदेश से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन यहां 29 दिसंबर को उसकी RTPCR टेस्टिंग कराई गई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज को सभी जरूरी दवाएं दी जा रहीं हैं. मरीज के परिजनों की सैंपलिंग कराई गई है. उसके परिवार में सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव युवक का सैंपल ओमीक्रोन वेरिएंट टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.
इसे पढ़ें- Happy New Year 2022: नववर्ष स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये