अमेठी : जिले के नारा अढ़नपुर गांव में रविवार को मामूली विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के नारा अढ़नपुर गांव में रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे 45 वर्षीय सुरेंद्र पांडेय अपने घर से बाहर बैठा था. इसी बीच गांव का एक युवक उनके घर के सामने से तेज बाइक लेकर जा रहा था. मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. आरोप है कि दूसरे पक्ष के कई लोग धारदार हथियार और अवैध असलहों से लैस होकर सुरेंद्र पांडेय के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने जमकर फायरिंग की और सुरेंद्र को गोली लग गई. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.