उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में परिवार संग धरने पर बैठा सेना का जवान, मीडिया के सामने छलक उठीं आंखें - बृजेश कुमार दुबे

यूपी के अमेठी में सेना का एक जवान परिवार संग अमेठी तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया है. आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. वे जवान की बीवी-बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

etv bharat
सेना का जवान.

By

Published : Jun 19, 2020, 4:50 PM IST

अमेठी: सेना में तैनात एक जवान परिवार संग अमेठी तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया है. जवान का कहना है कि मेहनत से कमाए पैसों से मैंने एक जमीन खरीदी थी, लेकिन जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. कब्जेदार जवान के बीवी-बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रशासन के कोरे आश्वासन और धमकी से तंग सेना का जवान मीडिया के सामने आया तो उसकी आंखें छलक गई.

मामला संग्रामपुर थाना अन्तर्गत कनू केवलापुर गांव का है. गांव निवासी बृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात हैं. शुक्रवार को वह पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील धरने पर बैठ गए. उन्होंने मीडिया को बताया कि एक से डेढ़ साल पहले मैंने एक जमीन का बैनामा लिया था. जमीन की सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था. हमारी जमीन पर एससी-एसटी के सात से आठ लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैंं.

जवान ने बताया कि दबंग लोग मेरी बीवी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. हम डीएम को एप्लीकेशन दे चुके हैं. एसडीएम से दो बार मिल चुके है. आज मैं तीसरी बार आया हूं. एसओ और सीओ से भी मिल चुका हूं. राजस्व टीम का कहना है कि आप सिविल कोर्ट जाइए. उन्होंने बताया कि मैं बार्डर पर ड्यूटी कर रहा हूं. मेरी जहां पर ड्यूटी है, वहां से 500-700 किलोमीटर दूर पाकिस्तान का बार्डर है. वहां 24 घंटे बर्फ पड़ती है. वहीं प्रशासन मेरी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details