उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, पिता गिरफ्तार - amethi crime news

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक युवती का शव बरामद हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक युवती के पिता को गिरफ्तार किया है.

कांसेप्ट इमेज.
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 9, 2020, 10:26 PM IST

अमेठी:जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर 18 वर्षीया युवती की लाश मिली. युवती के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान पाए गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार युवती को उसके पिता ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बेटी को ऐसी हालत में देखने के बाद पिता ने गला रेतकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

आनन-फानन में मोहनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसओ मोहनगंज विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. फिलहाल लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details