अमेठी: जिले में रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बोलोरो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घटना में चार लोग घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौरीगंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने और दुर्घटना के प्रभावित लोगों को हरसंभव राहत और मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास की है. रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार दस लोगो में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में मुकेश, अनुज, अनिल और लवकुश शामिल हैं.