उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर मारपीट, 5 घायल - amethi land dispute latest news

यूपी के अमेठी में पारिवारिक जमीन को लेकर सगे भाई आपस में भिड़ गए. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. हमले में एक महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
अमेठी में पारिवारिक जमीन को लेकर सगे भाई आपस में भिड़े.

By

Published : Aug 8, 2020, 7:08 PM IST

अमेठी: जिले के जामो थाना के अंतर्गत पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद तीन सगे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल से गौरीगंज रेफर कर दिया गया है.

एक पक्ष ने की फायरिंग
पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुधनाथपुर मजरे दिलीपपुर का है, जहां सगे भाइयों के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दरअसल, पारिवारिक बंटवारे के दौरान तीन भाइयों में दो भाई देवतादीन व साहब बख्श एक तरफ हो गए और दूसरी तरफ गुरबख्श थे. देवतादीन ने अपने साले सुरेंद्र और एक रिश्तेदार रवि को भी बुला रखा था. बंटवारे के दौरान मन मुताबिक बात न बनते देख देवतादीन ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद देवतादीन व साहब बख्श के पक्ष के कई लोगों ने मिलकर गुरबख्श की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं गुरबख्श के घर में घुसकर मौजूद परिवार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे ये लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित संदीप ने बताया कि मुझे और मेरे पिता को चाचा साहब बख्श व देवतादीन ने समझौता के लिए बुलाया था. वहां पर लड़ाई-झगड़े के लिए सब तैयारी के साथ बैठे थे. तीनों भाई समझौता की बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान सभी लोग पिता जी को मारने लगे. उसके बाद साहब बख्श और उनका बेटा अरविंद मिश्रा पिस्टल से फायरिंग करने लगा. फायरिंग करने के बाद उन लोगों ने मेरे परिवार के सभी लोगों को पीटा.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
उक्त मामले में दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जामो थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना जामो में रोक रखा है. थाना जामो द्वारा जिला चिकित्सालय में घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं. पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते मारपीट हुई है, जिसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details