अमेठी: जिले के जामो थाना के अंतर्गत पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद तीन सगे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल से गौरीगंज रेफर कर दिया गया है.
एक पक्ष ने की फायरिंग
पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुधनाथपुर मजरे दिलीपपुर का है, जहां सगे भाइयों के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दरअसल, पारिवारिक बंटवारे के दौरान तीन भाइयों में दो भाई देवतादीन व साहब बख्श एक तरफ हो गए और दूसरी तरफ गुरबख्श थे. देवतादीन ने अपने साले सुरेंद्र और एक रिश्तेदार रवि को भी बुला रखा था. बंटवारे के दौरान मन मुताबिक बात न बनते देख देवतादीन ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद देवतादीन व साहब बख्श के पक्ष के कई लोगों ने मिलकर गुरबख्श की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं गुरबख्श के घर में घुसकर मौजूद परिवार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे ये लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.