उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 36 मरीज - अमेठी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के एक साथ 36 रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

amethi news
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 29, 2020, 10:25 PM IST

अमेठी: जिले में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक ही दिन में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी मरीजों को आइसोलेशन के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. इन 36 नए कोरोना मरीजों में मुम्बई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा से आए प्रवासी शामिल हैं.

अब तक 28 मरीज ठीक होकर घर जा चुके

मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई. इसमें कुल 36 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 97 हो गई है. जबकि जिलेभर में कुल संक्रमितों की संख्या 125 के पार पहुंच गया है. इनमें 28 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. सभी 36 लोग जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details