उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में मिले कोरोना वायरस के 33 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 80 - coronavirus

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना वायरस के 33 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 80 पहुंच गया है.

अमेठी
कोरोना के नए मामले

By

Published : May 26, 2020, 9:16 PM IST

अमेठी: जिले में मंगलवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं. एक ही दिन में इतने मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. जनपद में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी मरीजों को आइसोलेशन के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मिले मरीजों में 12 से ज्यादा मरीज मुम्बई से आए प्रवासी हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि एसजीपीजीआई से मंगलवार को मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई. इसमें कुल 33 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 80 हो गई है. इसमें से 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 71 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

नए मिले मरीजों में गौरीगंज के 6, सिंहपुर ब्लाक के 6, जगदीशपुर ब्लाक के 4, भेटुआ ब्लाक के 4, बाजार शुकुल ब्लाक के 4, जामो ब्लाक के 3, शाहगढ़ और मुसाफिरखाना ब्लाक के 2-2 और तिलोई और संग्रामपुर ब्लाक के 1-1 मरीज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details