अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली मां-बेटी ने शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिन्हें घायल अवस्था में लखनऊ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त मामले में अमेठी के प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. पहले क्षेत्राधिकारी गौरीगंज और एसडीएम गौरीगंज मौके पर जा कर छानबीन किया. वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर जाकर पूरे मामले में देर रात करीब 11 बजे निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की.
विधानसभा के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास मामलें में तीन पुलिसकर्मी निलंबित - अमेठी पुलिस ताजा खबर
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 9 मई को हुए नाली विवाद में पीड़ित मां-बेटी ने शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने के प्रयास किया. इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने इस मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला 9 मई 2020 का है. गुड़िया का अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद गुड़िया की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जनपद की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. इस बीच दोनों महिलाओं ने जनपद से मण्डल तक के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़ितों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व दो दिन पहले गौरीगंज सीओ अर्पित कपूर से भी मुलाकात कर इस घटना से अवगत कराया था.
क्या है आरोप
आरोप है कि गुड़िया जब जामो थाना पहुंची, तो दबंग वहां भी आ गए और पुलिस के सामने उसे थाने से बाहर भगाने लगे. उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद दोनों घर वापस आ गई थीं. आरोप है कि गुरुवार देर रात हमलावर फिर उनके घर पहुंच गए और लाठी-डंडे से मां-बेटी की पिटाई कर दी. कार्रवाई ना होने से नाराज मां-बेटी शुक्रवार को राजधानी पहुंची और विधानसभा के सामने दोनों ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की.
देर रात अमेठी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले में मौके पर जाकर पूरे घटना क्रम पर घंटों ग्रामीणों से तहकीकात की. मध्य रात के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि उक्त मामले में आत्मदाह के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र या ज्ञापन नहीं दिया गया था. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ टीम बनाकर जांच सौपी गई है, जो भी घटना क्रम में दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी, हल्का दारोगा, एक बीट आरक्षी को निलंबित कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.