उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खूनी संघर्ष में बदले जमीन विवाद में गई 4 की जान, कोतवाल समेत तीन निलंबित - अमेठी अंतर्गत गुंगवाछ राजापुर

अमेठी में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में हुई मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच आईजी अयोध्या रेंज केपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेठी कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, दरोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, बता दें कि मंगलवार देर रात आईजी कवींद्र प्रताप सिंह अमेठी पहुंचे हैं.

Amethi latest news  etv bharat up news  Amethi crime news  खूनी संघर्ष में बदले जमीन विवाद  जमीन विवाद में गई 3 की जान  3 killed in land dispute  3 killed in land dispute  land dispute turned into bloody conflict  bloody conflict in Amethi  अमेठी में पुलिस की बड़ी लापरवाही  मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 3 लोगों की मौत  पुलिस पर रिश्वत लेने की आशंका  अमेठी अंतर्गत गुंगवाछ राजापुर  एडिशनल एसपी अमेठी विनोद कुमार पांडेय
Amethi latest news etv bharat up news Amethi crime news खूनी संघर्ष में बदले जमीन विवाद जमीन विवाद में गई 3 की जान 3 killed in land dispute 3 killed in land dispute land dispute turned into bloody conflict bloody conflict in Amethi अमेठी में पुलिस की बड़ी लापरवाही मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 3 लोगों की मौत पुलिस पर रिश्वत लेने की आशंका अमेठी अंतर्गत गुंगवाछ राजापुर एडिशनल एसपी अमेठी विनोद कुमार पांडेय

By

Published : Mar 16, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:07 AM IST

अमेठी:अमेठी में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में हुई मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच आईजी अयोध्या रेंज केपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेठी कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, दरोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि मंगलवार देर रात आईजी कवींद्र प्रताप सिंह अमेठी पहुंचे. वहीं, मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेने की आशंका जाहिर की थी. जिसके बाद आईजी ने उक्त कार्रवाई करते हुए कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही मौके पर भारी तादत में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, जिले के थाना कोतवाली अमेठी अंतर्गत गुंगवाछ राजापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. देखते ही देखते दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए. गांव के ही पूर्व प्रधान अमरेश यादव और उनके रिश्तेदार का जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार को अमरेश के रिश्तेदार विवादित जमीन पर निर्माण कर रहे थे, जिसका पूर्व प्रधान और उनके घरवालों विरोध किया और काम बंद करने को कहा. लेकिन आरोप है कि उनके रिश्तेदारों ने ऐसा नहीं किया और पूर्व प्रधान व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया.

जमीन विवाद में गई 3 की जान

इसे भी पढ़ें - मामूली विवाद में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां..जानें फिर क्या हुआ?

इस हमले में पूर्व प्रधान अमरेश (45), हनुमान (50), संकठा (70),धन्नू देवी (42), नइका (60),राजकुमार (12), अशोक (30) घायल हो गए. परिजनों ने अनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पूर्व प्रधान अमरेश (45), हनुमान (50) और संकठा की मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की परिजन गायत्री ने बताया कि घर के सामने बंजर जगह थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था. इसके पूर्व समझौता भी हुआ था. मंगलवार को वे लोग फिर से वहां काम करवा रहे थे. जिस पर हमारे घरवाले काम बंद करने को कहे. जिसके बाद उन लोगों ने हमला कर दिया.

वहीं, गायत्री ने बताया कि पुलिस से शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस के मना करने के बावजूद उन लोगों ने दोबारा काम शुरू कर दिया. इधर, गायत्री ने पुलिस पर रिश्वत लेने की भी आशंका जाहिर की है. एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर भरी तादत में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरे मामले में एडिशनल एसपी अमेठी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि दो यादव पक्ष के पटीदारों में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अभियोग पंजीकृत होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगा दी गई है. शीघ्र ही घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details