अमेठी: बीती रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गौरीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक 25 हजार के अन्तर्जनपदीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, 32 बोर का 3 खोखा कारतूस बरामद किया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अरुण कुमार द्विवेदी व एसओजी प्रभारी विनोद यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त में सब्जी मण्डी तिराहे पर मौजूद थे, कि एक मोटरसाइकिल सवार रायबरेली रोड की तरफ आ रहा था. पुलिस वालों को देखकर वो सैंठा रोड की तरफ मुड़कर भागने लगा, शक हुआ तो प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व एसओजी ने पीछा किया. जिसके बाद आरटीओ ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी और सैंठा बार्डर की तरफ भागा. मगर सैंठा बार्डर पर मौजूद उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर ने अपनी टीम के साथ उसको घेर लिया. गाड़ी मोड़ते वक्त वो गिर गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा. वहीं कांस्टेबल अंकित पाण्डेय को बायें हाथ की कोहनी में छीलती हुई एक गोली निकल गई.