उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में एक साथ मिले कोरोना के 23 नए मामले, संख्या पहुंची 171 - अमेठी न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं अब प्रशासन सभी संक्रमितों को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

corona case in amethi
अमेठी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Jun 2, 2020, 9:47 PM IST

अमेठी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. मंगलवार को अमेठी में एक साथ कोरोना के 23 नए मामले आए. जिसके बाद जिले में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है, जबकि 142 केस एक्टिव हैं. वहीं 28 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. सभी संक्रमितों को जिला प्रशासन एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

ज्यादातर संक्रमित मरीज प्रवासी श्रमिक हैं, जो दूसरे राज्यों से अमेठी आए थे. प्रशासन ने सभी को पहले ही क्वारंटाइन कर दिया था. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के गौरीगंज, जामो, अमेठी, जगदीशपुर, भादर में मिले हैं. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.

बता दें कि रविवार देर शाम जिला अस्पताल में तीन गर्भवती महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. अब जिले में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए चिंता का विषय जरूर हो गया है.

ये भी पढ़ें-अमेठी में फिर से पोस्टर वॉर, 'लापता सांसद स्मृति ईरानी से सवाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details