अमेठी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. मंगलवार को अमेठी में एक साथ कोरोना के 23 नए मामले आए. जिसके बाद जिले में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है, जबकि 142 केस एक्टिव हैं. वहीं 28 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. सभी संक्रमितों को जिला प्रशासन एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.
ज्यादातर संक्रमित मरीज प्रवासी श्रमिक हैं, जो दूसरे राज्यों से अमेठी आए थे. प्रशासन ने सभी को पहले ही क्वारंटाइन कर दिया था. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के गौरीगंज, जामो, अमेठी, जगदीशपुर, भादर में मिले हैं. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.