उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: 35 लाख के मादक पदार्थ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार - अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1.148 किलो ग्राम मादक पदार्थ के साथ दो अभियुकतों को गिरफ्तार किया है.

मादक पदार्थ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2019, 4:52 PM IST

अमेठी: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कमरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अभियान के दौरान 1.148 किलो ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. वहीं, इसके साथ ही दो अभियुकतों को गिरफ्तार किया है.

मादक पदार्थ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमेठी ख्याति गर्ग के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखार सूक्ष्म प्रकाश के कुशल नेतृत्व में ये अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुकतों ग्राम कठौरा रोड़ से मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: अजय कुमार लल्लू का दावा, 'उपचुनाव में फिर पाएंगे जनाधार'

रानू सिंह और अमित सिंह दोनों अभियुक्तों के नाम हैं. दोनों प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कमरौली पुलिस ने दो अभियुक्तों को 35 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सूक्ष्म प्रकाश, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details