उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेंपो की टैंकर से टक्कर में 14 लोग घायल, अस्पताल में नसीब नहीं हुई स्ट्रेचर - अमेठी में टैंपो की टैंकर से टक्कर

अमेठी में सड़क हादसे में 14 से अधिक लोग घायल हो गए. उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया. वहां न तो स्ट्रेचर मिला और न ही कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद था.

सड़क हादसे में 14 लोग घायल
सड़क हादसे में 14 लोग घायल

By

Published : Mar 19, 2023, 10:28 PM IST

अमेठी:जनपद मेंरविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में सवारियों से भरा टैंपो की टैंकर से आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें 14 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज में भी भारी लापरवाही सामने आई. घायलों को स्टेचर तक नहीं मिला.

सड़क हादसे में 14 लोग घायल

परिजन घायलों को गोद में ले जाते हुए दिखाई दिए. अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्ट रामसागर पाठक ने घायलों का इलाज शुरू किया. काफी देर बाद सीएचसी अधीक्षक सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया.वहीं, 4 घायलों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.वहीं, राजेश मसाला ने अस्पताल जाकर घायलों को इलाज और हर संभव सहयोग का निर्देश दिया.


एक साथ 14 घायलों के अस्पताल में पहुंचने के बाद अस्पताल में चीख चीत्कार मच गई. मौके पर कोई अस्पताल कर्मचारी मौजूद नहीं था और न ही स्ट्रैचर था. इसके बाद स्थानीय लोग घायलों को गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर लेकर पहुंचे. हादसे में कुलदीप, उषा, रेशमा बानो, सीता देवी, द्रुपति, आस्था, सुखनंदन, सोनाली जायसवाल, जागृति, विकास, बबिता आद शामिल हैं.


घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष और मसाला व्यवसाई राजेश मसाला भी पहुंच गए. राजेश मसाला ने घायलों से मिलकर उनका दर्द बांटा. वहीं, राजेश मसाला ने सीएमएस और सीएमओ को फोन कर बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया. पूरे मामले में सीएचसी अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में लगभग 14 लोगों के घायल होने की सूचना है. अस्पताल में 10 लोगों को इलाज दिया जा रहा है. वहीं, चार लोगों को प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Amethi News: होली के हुड़दंग में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details