उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में भीषण सड़क हादसा, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर

अमेठी में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां लखनऊ से शाहगंज जा रही रोड़वेज बस लकड़ी लदी टैक्टर-ट्राली से जा टकराई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

By

Published : Aug 21, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:56 PM IST

अमेठी में भीषण सड़क हादसा.
अमेठी में भीषण सड़क हादसा.

अमेठी:लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से शाहगंज जा रही रोड़वेज बस लकड़ी लदी टैक्टर-ट्राली से जा टकराई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. वहीं, 9 लोगों को इलाज हेतु जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल गर्भवती महिला सहित 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी देते डॉ. माघवेंद्र यादव.

जिले के कादूनाला रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के बेचू गढ़ के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में एक रोडवेज टकरा गई. जिसमें 12 लोग घायल हो गए. घायलों में रोहित पाल पुत्र शिव राम शेरपुर अमेठी, दिनेश पुत्र फूल चंद छतरपुर, रोशनी पुत्र दिनेश छतरपुर, राकेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह जौनपुर, संजीव जैन पुत्र राजकुमार लखनऊ, राहुल पुत्र मुन्ना राम खंडासा अयोध्या, राजकुमार पाठक पुत्र राम मिलन अयोध्या, गोलू पाण्डेय, दिलीप पांडेय बिठूर कानपुर देहात के बताए जा रहे हैं. जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर 9 लोगों को इलाज हेतु लाया गया. हादसे में घायल गर्भवती महिला सहित 4 लोगों को रेफर किया गया है. बाकी अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल घटना में किसी के मौत की जानकारी नहीं मिली है.

जगदीशपुर ट्रामा सेंटर डॉ. माघवेंद्र यादव ने बताया कि रात्रि में सड़क हादसे में घायल 9 लोगों को लाया गया था, जिनमें 4 गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया है. इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं. बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं-जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details