उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस और हत्यारों में हुई मुठभेड़, देखें लाइव तस्वीरें

अंबेडकरनगर जिले में जमीन विवाद को लेकर युवक की निर्मम हत्या. हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व हत्यारों में मुठभेड़. पुलिस की गोली से घायल हुए दो अपराधी. कुल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिस और हत्यारों में हुई मुठभेड़
पुलिस और हत्यारों में हुई मुठभेड़

By

Published : Nov 29, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 11:08 PM IST

अम्बेडकरनगर : जमीनी विवाद में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने खुद को मकान में कैद कर लिया. उसके बाद भीड़ व पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर ही पुलिस और हत्यारों में काफी देर तक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ, आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपियों को पुलिस की गाड़ी से निकाल कर जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पर पथराव भी हुआ.

दरअसल, यह मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर चौराहे का है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर ग्राम ठिकवा निवासी अंकित यादव ट्रैक्टर ट्रॉली से पराली का भूसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान पकड़ी भोजपुर चौराहे पर राजेंद्र यादव से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद राजेन्द्र यादव और उनके पुत्रों ने मिलकर अंकित यादव की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

पुलिस और हत्यारों में हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. अंकित यादव की हत्या की खबर फैलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी. वहीं, हत्यारों ने खुद को अपने मकान में बंद कर लिया. वारदात की सूचना पाकर एसपी आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई और हत्यारोपियों को सरेंडर करने को कहा. लेकिन हत्यारों ने छत के ऊपर से पुलिस और भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक युवक जख्मी भी हो गया.

जब हत्यारों ने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गई. पुलिस और हत्यारों में मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दो हत्यारों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हत्यारों को लेकर जब पुलिस बाहर निकली तो आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस की गाड़ी से हत्यारों को निकाल लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ और पुलिस ने एक दूसरे पर पथराव भी किया. पथराव में एक कांस्टेबल को चोट आई है. करीब घण्टे भर अफरा तफरी का माहौल रहा. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

इसे भी पढ़ें-UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम


एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जमीनी विवाद में अंकित यादव की हत्या हुई है. हत्यारे राजेंद्र यादव और उसके बेटों ने पुलिस व पब्लिक पर फायरिंग किया. पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारों घायल हुए हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 29, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details