अंबेडकर नगर: जिले में लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने को लेकर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है. वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा है, इसकी जांच कराई जाएगी.
अंबेडकरनगर: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत - कोराना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक की पिटाई की थी, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस पर लगा पिटाई का आरोप
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर में कुछ दिन पहले एक युवक भूख से परेशान होकर लॉकडाउन में बिस्किट लेने सड़क पर निकला था. आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा है, अत: इस मामले की जांच कराई जाएगी. कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अवनीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक