अंबेडकरनगर:शनिवार को बसखारी थाना क्षेत्र के गांव बरी का रहने वाला ठाकुर प्रसाद नाम का एक युवक गांव के पास से ही गुजरे हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया. 17 वर्षीय ठाकुर प्रसाद को खम्भे पर चढ़ा देखकर आस-पास के खेत में काम कर रहे लगों ने उसे नीचे उतरे के लिए कहा लेकिन वह नहींं माना और ऊपर तार के पास तक पहुंच गया. इस दौरान युवक का हाथ अचानक खम्भे पर लगे तार में छू गया और एक तेज धमाके के साथ वह जमीन पर आ गिरा. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
अंबेडकरनगर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत - बसखारी थाना अंबेडकरनगर
यूपी में अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![अंबेडकरनगर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत ambedkar nagar latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7134832-431-7134832-1589077539242.jpg)
युवक की मौत
बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन से कोई शिकायत नहीं मिली है, शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST