उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ambedkar Nagar Love Jehad Case: धर्म बदल कर शादी की और फिर करा दिया पत्नी का हलाला - विश्व हिंदू परिषद

जिले में धर्म छिपाकर शादी, तीन तलाक और फिर हलाला कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने युवक और उसके परिजनों समेत अपने मामा पर युवक को हिंदू बताकर पहले मंदिर में शादी कराने और फिर जबरन दबाव बनाकर निकाह कराने का आरोप लगाया है. इसके बाद युवती को तलाक देकर उसके साथ कई लोगों के साथ हलाला कराने का भी आरोपी लगाया गया है. युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसकर मंदिर में शादी की और फिर सप्ताह भर के अंदर जबरन निकाह किया.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : May 18, 2022, 6:13 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले मेंधर्म छिपाकर शादी, तीन तलाक और फिर हलाला के लिए मजबूर करने का एक मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि आजमगढ़ निवासी शाबाम ने श्यामू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर युवती के ही मामा की अगुवाई में शादी पक्की कर मंदिर में शादी भी कर ली. फिर सप्ताह भर के अंदर युवती से जबरन निकाह किया.

इसके बाद तीन तलाक देकर हलाला के नाम पर अपने ही लोगों से युवती का रेप कराया. युवती का आरोप है कि रेप के बाद उसे कहा गया कि अब वह पूर्ण रूप से मुसलमान हो गई है. वह नमाज और कलमा पढ़ सकती है. इस मामले में अब युवती न्याय पाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों की खाक छान रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.

पीड़ित ने सुनायी आपबीती

लड़की समेत उसके परिवार वालों को भी दिया झांसा :मालीपुर थाना के एक गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है. यहां पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपाकर श्यामू बनकर युवती के घर आने जाने लगा. धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और उनके पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया. परिवार वालों ने 22 मई 2020 को शादी की तिथि निर्धारित की लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग जाने से 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करनी पड़ी. युवती को ससुराल पहुंचे एक सप्ताह ही हुए थे कि शाबाम और उसके परिवार वालों ने मौलवी बुलाकर जबरन शादी करवा दी.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

मतांतरण कराने के बाद उस पर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा. घरवालों के साथ आसपास की मुस्लिम महिलाएं उसे नमाज और कलमा पढ़ने का जबरन अभ्यास कराने लगीं. वह जब भी आपत्ति जताती, उससे जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता. आए दिन मारपीट के बीच शाबाम ने उसे तीन तलाक दे दिया लेकिन बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी. युवती का आरोप है कि उसका मोबाइल भी छीन लिया गया. इस बीच शाबाम ने दोबारा निकाह करने की बात कर उसे अपने भाई मेहंदी हसन और शरीफ से हलाला करने पर मजबूर किया.

किसी तरह भागकर युवती अपने पिता के पास पहुंची और पूरी दास्तां सुनाई. पीड़ित परिवार ने मालीपुर थाने में इसकी शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाय डांटकर भगा दिया. सीओ जलालपुर से भी फरियाद का कोई अर्थ नहीं निकला. एसपी को भी मामले से अवगत कराया गया लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उधर, विश्व हिंदू परिषद ने पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की चेतावनी दी है. पूरे मामले में अंबेडकरनगर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज किया जा चुका है. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं. सभी साक्ष्य इकठ्ठा करके मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details