अंबेडकरनगर:जिले मेंधर्म छिपाकर शादी, तीन तलाक और फिर हलाला के लिए मजबूर करने का एक मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि आजमगढ़ निवासी शाबाम ने श्यामू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर युवती के ही मामा की अगुवाई में शादी पक्की कर मंदिर में शादी भी कर ली. फिर सप्ताह भर के अंदर युवती से जबरन निकाह किया.
इसके बाद तीन तलाक देकर हलाला के नाम पर अपने ही लोगों से युवती का रेप कराया. युवती का आरोप है कि रेप के बाद उसे कहा गया कि अब वह पूर्ण रूप से मुसलमान हो गई है. वह नमाज और कलमा पढ़ सकती है. इस मामले में अब युवती न्याय पाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों की खाक छान रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.
लड़की समेत उसके परिवार वालों को भी दिया झांसा :मालीपुर थाना के एक गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है. यहां पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपाकर श्यामू बनकर युवती के घर आने जाने लगा. धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और उनके पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया. परिवार वालों ने 22 मई 2020 को शादी की तिथि निर्धारित की लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग जाने से 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करनी पड़ी. युवती को ससुराल पहुंचे एक सप्ताह ही हुए थे कि शाबाम और उसके परिवार वालों ने मौलवी बुलाकर जबरन शादी करवा दी.