उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: प्रेमिका की चाहत में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या - up news

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका और प्रॉपर्टी की चाहत में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 6, 2020, 6:32 AM IST

अम्बेडकरनगर:जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक युवक ने प्रेमिका और प्रॉपर्टी की चाहत में अपने सगे भाई को ही मौत के घात उतार दिया. इस घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाई ने प्रेमिका और प्रॉपर्टी की चाहत में अपने बड़े भाई की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी.

यह वारदात सम्मनपुर थानाक्षेत्र अमरौला गांव की है. जानकारी के अनुसार, अंकित यादव नाम के छोटे भाई ने सुरेंद्र यादव नाम के उसके बड़े भाई की हत्या कर दी. सुरेंद्र यादव लुधियाना में काम करता था और वहां उसने अपनी प्रॉपर्टी बना ली थी. जब इसकी जानकारी सुरेंद्र के छोटे भाई को हुई तो वह अपने भाई (सुरेंद्र) की संपत्ति को हथियाने के बारे में सोचने लगा. वहीं दूसरी तरफ माजरा यह भी था कि दोनों भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे, जोकि हत्या का एक और भी कारण था.

अंकित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 1-2 अक्टूबर की रात को बाग में सो रहे सुरेंद्र को मारने की योजना बनाई. इस दौरान उन्होंने बाग में सो रहे सुरेंद्र को चारपाई सहित घर उठा लाया और गड़ासे से काटकर सुरेंद्र की हत्या कर दी. इस दौरान हत्या का राज छिपाने के लिए अंकित खुद ही थाने पहुंच गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अंकित से पूछताछ की तो उन्हें अंकित पर हत्या में शामिल होने का संदेह हुआ, जिस पर उन्होंने अंकित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान अंकित ने हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल लिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंकित और हत्या में शामिल उसके दो मित्रों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयोग गड़ासे को भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दो सगे भाइयों का प्रेम प्रसंग एक ही लड़की से चल रहा था. इसी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ, जिस पर छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details