उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: दो वक्त की रोटी न मिलने से लॉकडाउन तोड़ दिल्ली छोड़ने को मजबूर हुए मजदूर

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनकी रोजी-रोटी पर संकट गहराने लगा है. मजदूर दिल्ली से अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. इस दौरान यूपी के अंबेडकरनगर जिले में भी दिल्ली से मजदूर वापस आ रहे हैं.

By

Published : Mar 29, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ambedkar nagar news
दिल्ली से आ रहे मजदूर

अंबेडकरनगर:पांच दिन पहले जब प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन करने की घोषणा की तो किसी ने नहीं सोचा रहा होगा कि लॉकडाउन में हालात कुछ इस कदर हो जाएंगे कि संभालना तक मुश्किल हो जाएगा. लॉकडाउन से बढ़ी किल्लत के चलते दिहाड़ी मजदूर राजधानी दिल्ली से पलायन को मजबूर हो गए हैं और अपने जिलों में वापसी कर रहे हैं.

पलायन कर रहे मजदूर

बेबस और लाचार मजदूरों की हालत ये हो गई है कि जिसे जो भी साधन मिल रहा, वह उससे ही घर की ओर पलायन करता दिख रहा है. वहीं जनपद में भी दिल्ली से ट्रकों से भर-भरकर मजदूर वापसी करते दिख रहे हैं.

इसे पढ़ें -संतकबीर नगर: सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर लौट रहे दिहाड़ी मजदूर

दिल्ली से आए युवाओं का कहना है कि वे मजबूरी में दिल्ली छोड़कर आ रहे हैं. लाचार लोगों का कहना है कि वहां न तो खाने की व्यवस्था हो रही थी और न ही रहने की, जिसके चलते हमें मजबूरन लॉकडाउन तोड़कर आना पड़ा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details