उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ, अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में लगा ताला - coronavirus latest news

कोरोना के खौफ के कारण अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट गेट परिसर में ताला लगा दिया गया है. कलेक्ट्रेट में उन्ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें अतिआवश्यक है. डीएम बोलो ऐतिहात के तौर पर यह फैसला लिया गया है, लेकिन किसी को मना नहीं किया गया है.

ambaedkar nager news
कलेक्ट्रेट परिसर में फैला सन्नाटा

By

Published : Mar 19, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरःकोरोना के दहशत से कलेक्ट्रेट परिसर के गेट में ताला लगा दिया गया है. अपनी समस्या लेकर आये फरियादी निराश हो कर लौट रहे हैं. कलेक्ट्रेट में उन्ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें अतिआवश्यक है. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा फैला हुआ है. डीएम का कहना है कि एहतियात के तौर पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.

कलेक्ट्रेट परिसर में फैला सन्नाटा.
जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर है. डीएम ने कलेक्ट्रेट में होने वाली अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए कलेक्ट्रेट के दोनों मुख्य गेट बंद करा दिया है. कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के अलावा फरियादियों को जरूरी कारण बताने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. किसी पूर्व सूचना के अचानक तालाबंदी से फरियादी परेशान हैं.

पढ़ें-गाजियाबाद: तेहरान से लौटे पिता-पुत्र की हालत ठीक, पिता की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कलेक्ट्रेट परिसर में तालाबंदी को लेकर डीएम राकेश कुमार का कहना है कि एतिहयात के तौर पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है. किसी भी व्यक्ति को मना नहीं किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details