अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और युवतियों का मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है. आए दिन इनके साथ छेड़खानी की घटनाएं होती हैं. वहीं अम्बेडकरनगर में हाल के दिनों में शराबियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इन घटनाओं से आजिज आकर ग्रामीण शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़कों पर आ गए.
अम्बेडकरनगर: छेड़खानी से तंग आकर महिलाओं ने शराब की दुकान पर बोला हमला - ambedkarnagar news
यूपी के अम्बेडकरनगर में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर आ गईं. महिलाओं का आरोप है कि शराबी आते-जाते उन्हें छेड़ते अब यहां शराब की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी.
मामला बेवाना थाना क्षेत्र के ग्राम बिश्रामपुर मोमिनपुर का है, जहां पर काफी दिनों से एक शराब की दुकान संचालित हो रही है. बताया जाता है कि इस दुकान पर दूर-दराज के शराबी शराब पीने आते हैं और देर रात तक आस-पास जमे रहते हैं, जिसमें से कुछ मनचले गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं. इन घटनाओं से तंग आकर ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह लाठी डंडों से लैस होकर शराब की दुकान पर हमला बोला दिया और दुकान को पलट दिया. महिलाओं ने दुकान में रखी शराब की बोतलों को तोड़ दिया. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के सामने वो भी बेबस नजर आए.
गांव की महिलाओं का कहना है कि यहां शराब ठेका नहीं खुलेगा. आरोप है कि मनचले महिलाओं को देर सबेर आते-जाते तंग करते हैं. शराब के नशे में धुत शराबी छेड़खानी करते हैं. आक्रोशित महिलाओं ने ठेका खोलने पर ऐतराज जताया. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सीओ धर्मेंद्र सचान और एसडीएम ने लोगों से बात की, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हुए. प्रशासन इस मामले को लेकर पशोपेश में दिख रहा है और अभी कुछ बोलने से भी बच रहा है.