उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या, ससुराल वाले मांग रहे थे इनोवा कार - दहेज के लिए हत्या

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में दहेज की खातिर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है उसके ससुराल वालों ने इनोवा कार न देने की वजह से उनकी बेटी की हत्या कर दी.

etv bharat
दहेज के लिए की हत्या.

By

Published : Mar 10, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: हमीरपुर तहसील क्षेत्र के निवासी रामचरन निषाद की बेटी शालिनी की शादी 20 जून 2018 को दीप नारायण निषाद निवासी टिकैत नगर (लखनऊ) से हुई थी. दीपनारायण एनटीपीसी टाण्डा में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. दोनों एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रह रहे थे. सोमवार की शाम दोनों में कुछ कहासुनी हुई थी. कुछ समय बाद शालिनी का शव फंदे से लटकता मिला.

दहेज के लिए की हत्या.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और परिसर के अंदर ही अस्पताल में ले गई. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शालिनी के मौत की खबर उसके पिता को यह कह कर दी गई कि उसकी तबियत खराब है, अस्पताल में जल्दी आ जाओ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शालिनी के आवास की घेराबंदी कर दी और वहां किसी को भी जाने से रोक दिया. मृतका शालिनी के पिता रामचरन के पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात हुई.

मृतका के घरवालों ने उसके पति और उसके परिजनों पर इनोवा गाड़ी न देने के कारण प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. टाण्डा एसडीएम पंकज पाठक और सीओ अमर बहादुर के पहुंचने के बाद मंगलवार की दोपहर शव का पंचनामा हुआ. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ अमर बहादुर ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला है. तहरीर के मुताबिक जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा:बांके बिहारी मंदिर में रंग उत्सव मना रहे श्रद्धालु

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details