अंबेडकरनगर: हमीरपुर तहसील क्षेत्र के निवासी रामचरन निषाद की बेटी शालिनी की शादी 20 जून 2018 को दीप नारायण निषाद निवासी टिकैत नगर (लखनऊ) से हुई थी. दीपनारायण एनटीपीसी टाण्डा में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. दोनों एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रह रहे थे. सोमवार की शाम दोनों में कुछ कहासुनी हुई थी. कुछ समय बाद शालिनी का शव फंदे से लटकता मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और परिसर के अंदर ही अस्पताल में ले गई. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शालिनी के मौत की खबर उसके पिता को यह कह कर दी गई कि उसकी तबियत खराब है, अस्पताल में जल्दी आ जाओ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शालिनी के आवास की घेराबंदी कर दी और वहां किसी को भी जाने से रोक दिया. मृतका शालिनी के पिता रामचरन के पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात हुई.