उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः फंदे से लटकता मिला महिला का शव, पति समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - आलापुर थाना

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में संधिग्ध परिस्थितियों में महिला का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
महिला का घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

By

Published : Dec 1, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः आलापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मालपुरा गांव में नव विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नवविवाहिता का शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली गई और लोगों की भीड़ लग गई. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की लालच में विवाहिता की हत्या कर दी.

महिला का घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव.
मामला आलापुर थाना क्षेत्र शेखपुर मालपुरा गांव का है, जहां ससुराल में नव विवाहिता सिद्धावती की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला. मायके वालों को सूचना जैसे ही मिली लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के एक साल के अंदर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और घर पर भी बात नहीं करवाते थे.

पढे़ंः-अंबेडकरनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग, 4 गिरफ्तार

मृतका के भाई रणजीत चौहान ने बताया कि उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. घटना वाले दिन उसे फोन करके बहनोई ने बताया कि तबीयत खराब है, दवा के लिए ले जा रहे हैं. रणजीत ने बताया कि उसके जीजा उसकी बहन से बात नहीं करवा रहे थे, बार-बार बात बदल रहे थे. इस कारण मायके वालों को शक हुआ और जब जोर देकर पूछा तब जाके पता चला कि उसकी मौत हो गई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और मायके वालों की तहरीर पर पति सहित कई लोगों पर दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.
-वीरेंद्र कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details