अम्बेडकर नगर:जिले में विश्व प्रसिद्ध दरगाह पर रूहानी इलाज के लिए आई बीमार महिला की दबंगों ने पहले पिटाई की और फिर उसे तालाब की सीढ़ियों पर धकेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद गंभीर अवस्था होने के कारण महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी खादिमों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला अम्बेडकर नगर जिले के किछौछा शरीफ का है.
- यहां देश के कोने-कोने से मानसिक रोगी इलाज के लिए आते हैं.
- झारखंड से सबीना बीबी अपने परिवार के साथ किछौछा दरगाह पर आई थी.
- वह बदहवास हालात में नीर शरीफ ( तालाब ) में नहा रही थी.
- बगल एक दूसरी महिला भी नहा रही थी, सबीना का हाथ दूसरी महिला को लग गया.