उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: दरगाह गई महिला को खादिमों ने पीटा, मौत - रूहानी इलाज

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में दरगाह पर गई महिला की दबंगों ने मामूली बात पर पिटाई कर दी और उसे सीढ़ियों से धकेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अम्बेडकर नगर में दरगाह गई महिला की पिटाई से मौत हो गई.

By

Published : Sep 1, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर:जिले में विश्व प्रसिद्ध दरगाह पर रूहानी इलाज के लिए आई बीमार महिला की दबंगों ने पहले पिटाई की और फिर उसे तालाब की सीढ़ियों पर धकेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद गंभीर अवस्था होने के कारण महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी खादिमों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.


क्या है पूरा मामला

  • मामला अम्बेडकर नगर जिले के किछौछा शरीफ का है.
  • यहां देश के कोने-कोने से मानसिक रोगी इलाज के लिए आते हैं.
  • झारखंड से सबीना बीबी अपने परिवार के साथ किछौछा दरगाह पर आई थी.
  • वह बदहवास हालात में नीर शरीफ ( तालाब ) में नहा रही थी.
  • बगल एक दूसरी महिला भी नहा रही थी, सबीना का हाथ दूसरी महिला को लग गया.

पढ़ें-अम्बेडकरनगर में बेखौफ हो रहे लुटेरे, बैंक लूट के बाद अब एटीएम मशीन को लूटा

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

  • इसको लेकर उसके साथ आए दो दबंगों ने पहले तो महिला को पीटा और फिर उसे धकेल दिया.
  • इससे सबीना तालाब की सीढ़ियों पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
  • फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details