अम्बेडकरनगर:दुनिया चांद पर पहुंच गई है, जमाना हाईटेक हो रहा है. अब गंभीर बीमारियों का इलाज भी संभव है. लेकिन आज भी कुछ लोग तंत्र-मंत्र के सहारे इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में कई बार लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर एक युवती की न सिर्फ पिटाई होती है, बल्कि उसे हवन कुंड में अग्नि से जलाया भी जाता है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पलया फरीदपुर गांव का है.
- जय प्रकाश वर्मा और उसकी पत्नी जानकी अपने घर पर तंत्र-मंत्र से मरीजों का इलाज करते हैं.
- वह दोनों अपने घर पर वैष्णव माता के प्रकट होने का दावा करते हैं.
- दंपति ने अपने घर में एक हवन कुंड भी बनाया है.
- हवन कुंड की ज्वाला से मरीजों का इलाज किया जाता है.